About SMDJ
भगवान महावीर के सिद्धान्त को मूत्र्तरूप देने के लिये पराधीन भारत में ही जयपुर में घी वालों के रास्ते में ठोलियों के मन्दिर में आज से 136 वर्ष पूर्व सम्पूर्ण समाज से कुछ निर्धन बेसहारा विद्यार्थियों को लेकर एक षिक्षण संस्थान की स्थापना की गई। जिसमें अभावग्रस्त, पीड़ित विद्यार्थियों को स्वावलम्बी व चरित्रवान बनाने के लिए संस्थान ने अपने खर्चे पर ही षिक्षित करना प्रारम्भ किया।
श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयपुर में आपकाा हार्दिक स्वागत है।आपने अपने शिक्षण हेतु श्रेष्ठ विद्यालय का चयन किया है।इस हेतु आपको बधाई! विद्यालय में विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास हेतु सतत गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। शैक्षिक साहित्यिक और खुलकूद की विधाओ के माध्यम से हम विद्यार्थियो का शारीरिक और मानसिक विकास कर उन्हेें सुयोग्य नागरिक बनाते है। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।
विद्यालय की स्थापना आज से लगभग 133 वर्ष पूर्व एक प्राथमिक पाठशाला के रुप में जयपुर के दिगम्बर समाज द्वारा हुई थी, जिसकाा संचालन प्रारम्भ में दिगम्बर जैन संस्कृत पाठशाला सन 1945 तक मिडिल स्कूल के रुप में होता रहा। सन 1965 में विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर प्रदान किया गया । इस विद्यालय को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर से सम्बद्धता प्राप्त है।